About Us

About School

Intend to Provide Education

पंडित शिवराज वली राम शंकर इंटर कॉलेज के नाम से वर्तमान में संचालित यह विद्यालय ,पूर्व में बैसवारा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध एवं समृद्धि गांव सुमेरपुर उन्नाव में मिडिल स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के नाम से गांव के बीचो- बीच संचालित हुआ करता था। उस अतीत के विद्यालय की इमारत आज भी गांव में मौजूद है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 1945 में स्वर्गीय पंडित राम शंकर त्रिपाठी एवं स्वर्गीय शिवकर्णअवस्थी जी की दूरदृष्टि एवं समाज सेवा की भावना के प्रतिफल के रूप में हुई थी। दोनों ही महान विभूतियों की सोच यह थी कि गांव एवं इसके आसपास के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर जाकर अपना समय और धन व्यर्थ ना करना पड़े एवं वह सभी अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आसानी से प्राप्त कर सकें ।इसलिए इस विद्यालय की स्थापना की गई ।विद्यालय के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय विशंभर दयाल त्रिपाठी जी थे ।

विद्यालय को वर्ष 1952 में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रूप में और 1972 में हाई स्कूल तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहायता प्राप्त घोषित किया गया ।वर्ष 2005 में विद्यालय को इंटरमीडिएट वित्तविहीन कक्षाओं के संचालन की अनुमति उत्तर प्रदेश सरकार और माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा प्रदान की गई ।वर्तमान में इंटरमीडिएट स्तर तक मानविकी वर्ग के अंतर्गत विद्यालय संचालित है। वर्तमान में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार सिंह और प्रबंधक श्रीमती शालिनी अवस्थी जी हैं।

विद्यालय का वातावरण अत्यंत शांत और
सुरम्य है। वर्तमान में इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक कुल 535 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं ।इन्हें शिक्षा देने के लिए कुल 17 विद्वान अध्यापक विद्यालय में कार्यरत हैं। विद्यालयअपने अनुशासन और शिक्षण कार्य तथा सांस्कृतिक गतिविधियों से इस पूरे क्षेत्र में जाना जाता है।

प्रदीप कुमार सिंह

प्रधानाचार्य

Need help? Contact me

+9196286 34845 or info@psvrsintercollege.com

Open chat